प्रतापगढ़। धारदार हथियार से युवक की हत्या! पूरे शरीर पर मिले घाव के निशान नग्न अवस्था में मिला युवक का शव!
धारदार हथियार से 22 वर्षीय युवक सलमान की जघन्य हत्या, पूरी तरह से नग्न स्थिति में मिला शव। पूरे शरीर पर घाव के निशान, हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे हुए फरार। शव की शिनाख्त मिटाने को हत्यारों ने उतार लिए कपड़े, घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर मिली अज्ञात बाइक। आधी रात के बाद सूचना पर पहुची इलाकाई पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। पट्टी कोतवाली के गड़ौरी खुर्द का रहने वाला है मृतक, घर से निमंत्रण के लिए बाइक से निकला था मृतक। आशनाई के फेर में हत्या की जताई जा रही है आशंका, रानीगंज थाने के नरसिंह गढ़ में मिला शव।
Tags
क्राइम