प्रयागराज टाइगर गैंग का पर्दाफाश-24 मोटरसाइकिल के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार-पुलिस को मिली बड़ी सफलता
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिशा निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है! पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर गिरोह {टाइगर गैंग} का पर्दाफाश किया है! गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को 24 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है!
चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी आरसी बनाकर बेचा करते थे.पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है! बरामद किए गए वाहनों की कीमत ₹2000000 से अधिक बताई जा रही है!
थाना कर्नलगंज और थाना सिविल लाइन्स की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी कामयाबी
आधा दर्जन बदमाशों का बड़ा ही शातिर वाहन चोरी गैंग सरगना *विवेक पाल उर्फ़ टाइगर* समेत दबोचा गया!
बदमाशों का सरग़ना विवेक पाल उर्फ़ टाइगर BSC की पढ़ाई कर रहा है। पिक्सेल लैब नामक ऐन्ड्र्वायड ऐप के इस्तेमाल से फ़र्ज़ी आरसी बनाने में माहिर है विवेक
विवेक पाल उर्फ़ टाइगर ने पहले मनीष को गैंग से जोड़ा। विवेक और मनीष मिलकर चोरियाँ करते थे। बाक़ी चार बदमाश इन्हें 25-30 हज़ार प्रति गाड़ी के रेट से गाँव के लोगों को बेच देते थे। इस प्रकार 6 बदमाशों वाला टाइगर गैंग बहुत तेज़ी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था!
शानदार सफलता हासिल करते हुए *कुल 24 की संख्या में मोटरसाइकिले बरामद* करने वाले दो थानों (कर्नलगंज और सिविल लाइन्स) की पुलिस टीमों को 25,000 - 25,000 का ईनाम दिया गया।
Tags
क्राइम