SSP अजय कुमार एक्शन के मूड में.लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई.

SSP अजय कुमार एक्शन के मूड में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई एसएसपी के ताबड़तोड़ कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप.लापरवाही की शिकायत मिली तो खैर नहीं प्रयागराज में कार्यभार संभालते ही एसएसपी अजय कुमार पांडे एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं! बीते कुछ महीनों में अपराधियों माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है! वही दूसरी तरफ प्रयागराज पुलिस विभाग में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी पुलिस कप्तान की नजर है.लापरवाही की शिकायत मिलने पर दोषी पुलिसकर्मियों पर भी ताबड़तोड़ विभागीय कार्रवाई चल रही है!थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पर गिरी गाज.लापरवाही की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी कीडगंज उप निरीक्षक मनोज यादव चौकी प्रभारी बहराना उप निरीक्षक मनोज कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है! मुलज़िम पक्ष को लाभ पहुँचाने, विवेचना सही से ना करने, उच्चाधिकारियों को सूचना ना देने, आम जनता और व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने तथा मनमाने तरीक़े से काम करने के गंभीर आरोपों के प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी कीड गंज उप निरीक्षक मनोज यादव तथा चौकी प्रभारी बैरहना उपनिरीक्षक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ कठोर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है विस्तृत जाँच आई पी एस अधिकारी और एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित को सौंपी गई है! बताते चलें इन दोनों प्रयागराज में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधियों पर लगाम लगाई जा रही है तो वही पुलिस कप्तान अजय कुमार के निशाने पर लापरवाह पुलिसकर्मी भी है.एक दिन पहले ही थाना करछना के दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई थी. जहां एक तरफ प्रयागराज की जनता का भरोसा जीत पाने में कामयाब साबित हो रहे हैं अजय कुमार तो वहीं दूसरी तरफ विभाग के लापरवाह अधिकारी पुलिसकर्मी अपने रवैया को सुधारने में लगे हुए हैं!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads