अपराधियों माफियाओं के विरुद्ध मऊआइमा में भी चल सकता है योगी जी का बुलडोजर

ऑपरेशन माफिया : मऊ आइमा में चलेगा योगी का बुलडोजर होगी कार्रवाई मऊआइमा प्रयागराज। देशभर में जहां गुंडा माफियाओं के विरुद्ध सरकार सख्ती का रुख अपनाए हुए है वही जनपदों में ऑपरेशन माफिया के तहत सक्रिय और निष्क्रिय अपराधियों की सूची खाली आ रही है और उनसे जुड़े लोगों की कुंडली भी खंगाली जा रही है मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में जहां गुंडों माफियाओं के लिए सरकार का विशेष अभियान ऑपरेशन माफिया चलाया जा रहा है ।ऑपरेशन माफिया के तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिससे समाज में भय व्याप्त होता है जिनके कृत्य से लोगों में डर पैदा होता हो ऐसे अपराधी जो गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हो या ऐसे अपराधी जो अपराध तो करते हो लेकिन कभी जेल न गए हो पुलिस की निगाह से बचे हो ऐसे लोगों पर भी पुलिस निगाह लगाए हुए हैं ऑपरेशन माफिया के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊआइमा सुरेश सिंह से बात होने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रदेश भर गुंडों माफियाओं के विरुद्ध सरकार ऑपरेशन माफिया मिशन चलाया जा रहा है गुंडे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के तहत प्रदेश में ऑपरेशन माफिया के तहत गैंगस्टर लुटेरे सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्यौर भी खंगाला जा रहा है अपराधियों की संपत्ति का विवरण जिला मजिस्ट्रेट के यहां भेज दिया गया है वहां से आदेश आते ही मऊ आइमा थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, भू माफियाओं, गौ तस्करों व लुटेरों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति यों पर बुलडोजर चलाया जाएगा आम जनमानस में भय का वातावरण पूर्णता खत्म करना ही प्रयागराज पुलिस की प्राथमिकता है। आम जनमानस को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है भू माफियाओं पर भी पुलिस की विशेष निगाह है ऐसी संपत जिसको भू माफियाओं द्वारा विक्रय कर दिया गया है या कब्जा कर लिया गया है ऐसी संपत्तियों को खाली कराते हुए उस पर किए गए अवैध निर्माण को पूर्णता जमीदोज किया जाएगा इसके लिए भू माफियाओं की लिस्ट बनाई जा रही है और उनके द्वारा भू माफियाओं के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को भी खंगाला जा रहा है। जिसकी लिस्ट तहसील प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है।उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी आम जनमानस को डरने की आवश्यकता नहीं है भयमुक्त होकर अपना कार्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads