रवि चंद्रा-लोक समाज पार्टी की पदयात्रा निकालते हुए राकेश पासी के लिए लोगो से की अपील
लोक समाज पार्टी की तरफ से विधानसभा सोरांव सुरक्षित 255 क्षेत्र से लोक समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार पासी के समर्थन में क्षेत्र के मऊआईमा टाउन एरिया सहित मऊ दोस्तपुर की गली गली में पदयात्रा निकाला गया जिसमें लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (एडवोकेट) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नयन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश (पुर्वांचल) अध्यक्ष नरेश कुमार विश्वकर्मा, सचिव व प्रतापगढ़ प्रभारी विमल कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार, गुलाब चंद्र मौर्य, लालचंद्र, विजय कुमार, प्रयागराज महिला जिला अध्यक्ष नीलम पांडेय, प्रतापगढ़ जिला उपाध्यक्ष सुषमा देवी, अर्चना, सीता देवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, चंद्रावती देवी, ब्रिज्मा देवी, सहित सैकड़ों लोग शमिल रहे। उस दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभाएं भी किया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (एडवोकेट) ने कहा कि जो भी पार्टियां पिछ्ले 30 सालो से उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही किसी ने बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए बल्कि जो भी कारखाने थे उनको बेचते गए जिसका परिणाम बेरोजगारी बढ़ती गईं यही नहीं अजय सिंह विष्ट जी पिछ्ले सरकारों की तरह उतर प्रदेश खली पद हुए उनको भरने का प्रयास नही किए इस प्रकार पूरे प्रदेश में आज की तारीख 12 लाख पद खाली हैं। अगर उन पदो का समय से भर दिया गया होता तो कमसे कम 50 से 60 लाख लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ गया होता। लेकिन बदनीयती से ऐसा एसलिये किया गया ताकि दलित ओबीसी को सरकारी नौकरी न मिले। लोक समाज पार्टी का विज़न है कि अटल जी से लेकर मोदीजी तक जिन सरकारी संपतियों का निजीकरण किया गया है लोक समाज पार्टी की सरकार सभी को राष्ट्रीयकरण कर दिया जाएगा जिससे सभी वर्गो को सरकारी नौकरी नौकरी करने का अधिकार बहाल हो सके । आज सबको ठेकेदारी के माध्यम से एक गुलामी के चौराहे पर पहुंचा दिया गया हैं। वही नई शिक्षा नीति भी आमजन से वास्तविक शिक्षा छीनने का दस्तावेज है जिसको लोक समाज पार्टी की सरकार रद्द कर देगी। पूरे देश एक ही शिक्षा प्रणाली लागू की जाएगी। वही लोक समाज के प्रत्याशी राकेश कुमार पासी ने कहा की इस क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी कताई बुनाई कारखाने को फिर से चालू किया जायेगा जिससे यहां के लोगों को फिर से रोज़गार मिल सकें। वह किसी के साथ कोई भेद भाव नही करेंगे।
गौरी शंकर शर्मा एडवोकेट
राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी