मुदस्सिर खान प्रयागराज.ऋचा सिंह का टिकट फाइनल होने पर,शहर पश्चिमी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
प्रयागराज :जिले मे आईरन लेडी के नाम से लोकप्रिय डॉ ऋचा सिंह को शहर पश्चिमी से समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुण्डेरा मे विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल के संचालन मे डॉ ऋचा सिंह ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों की बैठक कर चुनाव संचालन पर मंत्रणा की।आज मुण्डेरा मे दिन मे 2:30 बजे केन्द्रिय कार्यालय के उदघाटन के उपरान्त विधान सभा शहर पश्चिमी के संगठन और सपा के समस्त चौदाह प्रकोष्ठो की बैठक होगी और आगे की रणनीति को लेकर नेताओं को चुनाव संचालन की ज़िम्मेदारी भी दी जायगी।शहर पश्चिमी विधान सभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह ने कहा हार के बाद भी पाँच वर्ष तक लोगों के बीच रहने और हर जनमानस के सुख दूख मे खड़े रहने के कारण ही अखिलेश यादव ने मुझे जनता की सेवा करने का मौक़ा दिया।संघर्ष की जीत हुई और अब शहर पश्चिम से झूठे और माफियावाणी के प्रत्याशी की विदाई करने को जनता बेताब है 10 मार्च को साईकिल अपनी रफ्तार दिखा देगी।बैठक मे शहर पश्चिमी विधान सभा के नेताओं के साथ बड़ी संख्या मे समर्थक भी मौजूद रहे।अभिमन्यु पटेल ,शकील अहमद ,मो०जमाल अफज़ल ,मुशीर अहमद ,पिन्टू यादव ,प्रमोद यादव बच्चा ,इमरान यूसुफ ,नौशाद सिद्दीकी ,रमेश यादव ,सत्यवेन्द्र आज़ाद ,सचिन दास ,मनोज यादव ,मंजीत यादव ,मुन्नीलाल दिवाकर ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़ामिन हसन ,सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ,सुरेश कुमार विद्धार्थी ,शिव सागर ,शिवराम सरोज , आलम ,मोहन लाल , तौसीफ उल्ला ,तबरेज़ अहमद ,भोला नाथ ,रवि आदि मौजूद रहे।