सपा द्वारा संपर्क अभियान चलाकर उनसे सपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील

शहजाद खान.सपा द्वारा संपर्क अभियान चलाकर उनसे सपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील

यह चुनाव जाति धर्म का नही बल्कि विकास और रोजगार का है सपा प्रत्याशी गीता पासी

आदिल अंसारी के साथ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है विभिन्न दल चुनाव मैदान में सक्रिय है एक तरफ युवाओं को रोजगार के सपने दिखाकर सपने तोड़ने वाले है तो दूसरी तरफ आमजन पर हो रहे आत्याचारो पर शान्त रहने वाले दल भी सक्रिय हैं उक्त बाते सोरांव विधानसभा गीता पासी सपा प्रत्याशी ने कही उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी लगातार सत्ताधारी दल के सभी गलत फैसले और आमजन पर आत्याचारो के खिलाफ सड़क से सदन तक लडाई लडी है यह चुनाव जाति धर्म का नही बल्कि विकास और रोजगार का है सोरांव विधानसभा सपा प्रत्याशी गीता पासी अपने सहयोगियों और समाजवादी जनों के साथ सोरांव विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की प्रतिज्ञा से जन जन को अवगत कराते हुए और समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उनके साथ मऊआइमा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, विधानसभा प्रभारी नूरउद्दीन सैफी, जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ, आसिफ अब्बासी, सेक्टर प्रभारी राम सिंह यादव, सुभाष चंद्र यादव, अभय राज यादव, चंद्रबली यादव, गिरीश चंद्र यादव जिला पंचायत कमरुल हसन राम सिंह यादव विकास निगम समेत दर्जनों सपाईजन मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads