किस के सर पर होगा सोरांव का ताज-सपा बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला
सोरांव में अपना दल एस/बीजेपी गठबंधन का सपा प्रत्याशी से कांटे की टक्कर
उत्तर प्रदेश प्रयागराज 2017 विधानसभा चुनाव में अपना दल एस बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज ने बसपा उम्मीदवार गीता पासी को लगभग 18000 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.सपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना तीसरे नंबर पर रहे!
डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज को 77814 वोट वही दूसरे नंबर पर रही गीता पासी को 60079 वोट मिले सपा प्रत्याशी सत्यवीर मुन्ना को 54345 वोट ही मिल सके!
अपना दल एस की तरफ से डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज को फिर से पार्टी ने सोरांव विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है|
तो इस बार समाजवादी पार्टी की टिकट से बसपा छोड़ सपा में शामिल हुई गीता पासी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है! बसपा से आनंद पासी चुनावी मैदान में हैं!
सोरांव विधानसभा पटेल बहुल क्षेत्र है। पटेल मतदाता बीजेपी गठबंधन के साथ जा सकता है,दलित मुस्लिम मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में है.जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय देखने को भी मिल सकता है| 2017 विधानसभा चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर रही
बसपा उम्मीदवार आनंद पासी भी दम झोंक रहे हैं! दलितों के साथ ब्राह्मणों मुस्लिम व अन्य मतदाताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास भी कर रहे हैं!
ऐसे में दलितों में अच्छी-खासी संख्या पासी समाज की भी है पासी समाज के अधिकतर मतदाता बीजेपी गठबंधन का साथ दे सकते हैं!
मुस्लिम मतदाताओं का झुकाव जीत हार तय कर सकता है! 2017 विधानसभा चुनाव में अधिकतर मुस्लिम सपा व बसपा के साथ थे! लेकिन इस बार ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन {AIMIM} ने सोरांव विधानसभा में सीताराम सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है! सीताराम पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ लगातार प्रचार कर रहे हैं और अपनी जीत का दम भी भर रहे हैं! ऐसे में सपा कभी नहीं चाहेगी कि मुस्लिम मतदाता AIMIM की तरफ जाए.
अब तो या आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसकी जीत होगी और किस के सर पर ताज होगा. लेकिन सोरांव विधानसभा में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते है!