प्रयागराज बेखौफ अपराधी, बेलगाम अपराध

मुदस्सिर खान-बेखौफ अपराधी, बेलगाम अपराध
प्रयागराज (खाकी को जाने कैसे खामाख्याली है कि सब कुछ ठीक है अपराधी काबू में हैं |जबकि सच इससे अलग है |बेलगाम बदमाश मनमानी कर रहे हैं |शहर से लेकर गांव तक यही आलम है|वही शनिवार को प्रयागराज के अतरसुइया थाना अंतर्गत मीरापुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता के घर में बने ऑफिस में लाखों रुपये की लूट हुई है। शाम करीब साढ़ पांच बजे कार्यालय में घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।भाजपा नेता नरेश कुंद्रा का मीरापुर में आवास है। उसी आवास में एक एजेंसी का कार्यालय भी खोल रखा है। कुंद्रा ने बताया कि वह शहर दक्षिणी के भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में थे। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दो नकाबपोश बदमाश कार्यालय में प्रवेश करते हैं। इसके बाद कर्मचारियों को कैश के बारे में जानकारी लेते हैं।वहां से चले जाने की बात करते हैं। कर्मचारी के विरोध पर गोली भी चलाई जाती है। इसके बाद काउंटर में रखे लाखों रुपये लूट कर चले जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता फौरन कार्यालय पहुंचते हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है। अतरसुइया इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर ली गई है। वही सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश सीधे कैश काउंटर पर आते हैं। उन्हें इस बात की पूरी जानकारी है कि सेल्स मैन की ओर से लाखों रुपये जमा किया गया है। दोनों बदमाश कर्मचारी को कैश काउंटर से चले जाने के लिए कहते हैं। कर्मचारी के विरोध पर एक गोली चलाई जाती है। जो उसके पास से गुजर जाती है|सभी कर्मचारी भाग कर दूसरे कमरे में चले जाते हैं। वहीं एक कर्मचारी हिम्मत कर उनकी ओर आगे बढ़ता है, जैसे ही उसको अपनी ओर आते हुए बदमाश देखता है, फायरिंग झोंक देता है, पर गोली नहीं चलने की वजह से वह कर्मचारी साफ-साफ बच जाता है। वहीं जाते वक्त फिर एक गोली चलाई जाती है जो दीवार में जाकर लगती है।वही इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए| संगम नगरी में खाकी का खौफ ना के बराबर होने लगा है |वजह भी है प्रदेश की मौजूदा सरकार में थानेदारी और मनचाही तैनाती पाने वाले इंस्पेक्टर, दरोगा और सीओ मौजूद है |जिन छूट भाइयों नेताओं,दलालों की सेटिंग खाकी वालों से पिछली सरकार मे थी वहीं इस मौजूदा सरकार में भी है |नतीजा जब पुलिस मकान कब्जा जमीन के विवाद और अपने फायदे वाले कामों में लगी है |पुरानी घटनाओं के खुलासे हुए नहीं नई वारदातों पर गौर नहीं हुआ|जो मकान जमीन और घरेलू विवाद चल रहे हैं और पनपने लगे है |
—————-इनसेट —————–
बीजेपी नेता के घर पर दिनदहाड़े लूट,बदमाशों ने चलाई गोली, काउंटर से कैश लेकर फरार, घटना सी सी टीवी में कैद

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads