शादाब आलम प्रयागराज.आप के शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने किया नामांकन
आम आदमी पार्टी के शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रयागराज में नामांकन किया |
इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला इकाई के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
सैकड़ों की संख्या में महिलाशक्ति के उत्साह को देखकर आम आदमी की शक्ति का सभी ने अहसास किया और यह विश्वास हो गया कि शहर दक्षिणी से डॉ0अलताफ अहमद ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे | महिला विंग ,यूथ विंग ,माइनॉरिटी विंग ,किसान प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ उपस्थित रहे और आम आदमी जिन्दाबाद ,आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद , केजरीवाल जिन्दाबाद , भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल

केजरीवाल ,अलताफ नहीं यह आंधी है प्रयागराज का गांधी है ,पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से , इस बार चलेगी झाड़ू , हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई आदि का नारा लगाते रहे |
जिलाधिकारी कार्यालय में प्रत्याशी के प्रस्तावक के रूप में आप महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह एवं नेहा खान उपस्थित रहीं |
नामांकन के बाद करेली में एक संक्षिप्त जनसभा में उत्साही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि आज आप सभी का जो स्नेह व सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है और आपने जो इतना प्यार व सम्मान दिया है यह आगे आने वाले समय में शहर दक्षिणी ही नहीं अपितु पूरे उत्तर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा |आज पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की नीतियों , गारंटी योजनाओं व दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है , यहां के लोग भी दिल से चाह रहे हैं कि यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बने |
देश की आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारा प्रदेश जाति व धर्म की राजनीति में डूबा है ,सभी पार्टियों ने लोगों को जाति व धर्म के नाम पर नफरत पैदा करके उन्हें आपस में लड़ाया है और अपना राजनीतिक लाभ लिया है |
हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में व्यवस्था परिवर्तन का जो बीड़ा उठाया है उसी के तहत उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और दिल्ली की तरह फ्री बिजली , पानी , शिक्षा ,चिकित्सा ,महिला सुरक्षा ,रोजगार ,किसानों की समस्याओं को दूर करने का ऐलान करके उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है |
अब अन्य राजनीतिक दल भी आम आदमी पार्टी की नीतियों को अपने घोषणापत्र में शामिल कर मुद्दे की राजनीति करने को मजबूर हो गये हैं ,यह हमारी पहली जीत है |
डॉ0अलताफ अहमद ने आगे कहा कि शहर दक्षिणी की जनता के लिए मैं समर्पित भाव से कार्य करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहूंगा और यहां की जितनी भी स्थानीय समस्याएं हैं उन्हें दूर करने का कार्य करूंगा |
स्थानीय समस्याओं पर शहर दक्षिणी का एक स्थानीय घोषणापत्र जल्द जारी होगा |
इस नामांकन कार्यक्रम में आशुतोष सेंगर चुनाव प्रभारी , संदीप यादव केंद्रीय पर्यवेक्षक मोहम्मद कादिर प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, सुल्ताना हनीफ ओझा प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ,डा.जावेद प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, चक्रधारी तिवारी यूथ विंग प्रदेश सचिव , शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष इशराक हाशमी,जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम,ज्योति प्रकाश चौबे जिला उपाध्यक्ष, नितिन सिंह पटेल जिला महासचिव, श्रद्धा चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष , सानिया मिर्जा आप महिला प्रदेश सचिव ,शेख मोईनुद्दीन,सम्राट वीरेंद्र कुशवाहा किसान प्रकोष्ठ, विशाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष यूथ विंग ,डॉ0अलताफ अहमद की माताजी अफसरी बेगम ,बेटी अदब , आलमआरा , कहकशा ,शना , नुशरत जहां ,रेशमा , फौजिया ,गजनफर अब्बास,मेराज अहमद, अबू तालिब, इजराइल,आदर्श कुशवाहा, इशराक हाशमी, रवीन्द्र श्रीवास्तव, फैजी ,आशुतोष ओझा ,रधुनाथ निषाद,सुशील, अब्बासी, ज़ैद, इंतेखाब,
खलील उल्ला अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे |