टिकट की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालय पर डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज का हुआ स्वागत

टिकट की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालय पर डॉ0 जमुना प्रसाद सरोज का हुआ स्वागत

प्रयागराज उत्तर प्रदेश 255 सोरांव विधानसभा से बीजेपी अपना दल गठबंधन से पार्टी ने फिर से विधायक जमुना प्रसाद सरोज पर भरोसा जताया है.अपना दल एस की तरफ जमुना प्रसाद सरोज को 255 सोरांव विधानसभा से उम्मीदवार मनाया गया है.जमुना प्रसाद के टिकट की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक को बधाई दी सोरांव में स्थित पार्टी कार्यालय पर जमुना प्रसाद सरोज का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।आपको बताते चलें डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज अपना दल एस पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और 2017 विधानसभा चुनाव में अपना दल एस बीजेपी गठबंधन के टिकट से सोरांव विधानसभा से विधायक बने थे, फिर पार्टी ने जमुना प्रसाद पर ही दांव खेला है। जमुना प्रसाद सरोज ने बात करते हुए कहा है, 2017 से 2022 के बीच सोरांव विधानसभा में विकास का कार्य किया गया है जनता इस बार उन्हें फिर से जीत आती है तो शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, वहीं मऊआइमा में बंद पड़ी कताई मिल को भी पुनः चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads