मऊआइमा UP9 NEWS पर खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश प्रयागराज गंगा पार के मऊआइमा टाउन एरिया में वाटर सप्लाई का पानी पीने से डायरिया का शिकार हो रहे हैं नगरवासी। मऊआइमा के प्राइवेट हॉस्पिटलों में लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या जिसके बाद UP9 NEWS की वेबसाइट पर इस खबर को शनिवार शाम 8 जनवरी को प्रमुखता से दिखाया गया.खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग रविवार 9 जनवरी की सुबह से ही रिमझिम बारिश के बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा की टीम पहुंची नगर पंचायत अलग-अलग वार्ड में डायरिया और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दवा दी गई. और नगर वासियों को डायरिया और दूसरी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक भी किया गया।
मऊआइमा नगर पंचायत के कजियाना कला और दूसरे मोहल्लों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा की टीम पहुंची जहां घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों का हालचाल जाना और डायरिया से जूझ रहे मरीजों को दवा भी दी गई। पानी की टंकी में भी दवा डलवाई गई।