आम आदमी पार्टी ने यूपी में 150 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र से डॉ. अलताफ अहमद को प्रत्याशी बनाया ।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता कर सूची जारी की जनपद प्रयागराज में शहर दक्षिणी की विधानसभा सीट से डॉक्टर अल्ताफ अहमद को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया एवं शहर उत्तरी विधानसभा से संजीव मिश्रा हंडिया विधानसभा से पवन तिवारी को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया।
माननीय संजय सिंह जी ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता से अपील किया कि दिल्ली मॉडल को अब उत्तर प्रदेश में लाना है जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ छवि के पढ़े-लिखे ईमानदार प्रत्याशियों को मौका दिया है अब आम जनता दिल्ली मॉडल की फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य, बेहतर कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए जिससे उत्तर प्रदेश की तस्वीर में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।