मोबाइल को लेकर युवक के साथ मारपीट गाली-गलौज पुलिस से शिकायत
प्रयागराज मऊआइमा मोबाइल से वीडियो बनाने शक में युवक के साथ मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
प्रयागराज मऊआइमा थाना क्षेत्र के बांका जलालपुर में युवक की जबरन पिटाई के मामले में पीड़ित युवक ने मऊआइमा थाने में शिकायत की है
युवक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बांका जलालपुर निवासी एजाज पुत्र शाहिद ने मोबाइल से गेम खेलते समय पीड़ित का मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगे तब आरोपी मौके से फरार हो गया।
बताते चलें प्रयागराज दाराशाह अजमल नकाश कोना निवासी सैयद अल्तमस ने मऊआइमा थाने में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि बांका जलालपुर मऊआइमा अपने ननिहाल में आया हुआ था कल रात्रि में गांव में ही कुछ लोग इकट्ठा बैठे हुए थे और मोबाइल से गेम खेलते समय आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित को लात घुसा से मारने लगा और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा गांव वालों के इकट्ठा होने पर आरोपी वहां से भाग निकला
पीड़ित युवक के मुताबिक कुछ महीने पहले आरोपी एजाज गिरफ्तार करने के लिए मुंबई से पुलिस आई थी। कई महीनों से एजाज फरार चल रहा था एजाज को शक हुआ कि मैं उसका वीडियो बना रहा हूं आरोपी ने मेरा मोबाइल छीन लिया एजाज दबंग प्रवृत्ति का है मुझे और मेरे परिवार को इससे जानमाल का खतरा भी है।
