शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एस डी एम ने की बैठक
सोरांव/प्रयागराज।उप जिलाधिकारी व रिटर्निग अधिकारी सोरांव ज्योति मौर्या व रिटर्निंग अधिकारी फाफामऊ युवराज सिंह ने मंगलवार को सोरांव तहसील परिसर के सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की जिसमें उपजिलाधकारी सोरांव ज्योति मौर्या ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुसार हमे हार हाल में 254 फाफामऊ व 255 सोरांव विधानसभा में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराना है यदि कोई यदि कोई भी चुनाव में बूथ कैप्चरिंग व अन्य कोई बाधा डालने का प्रयास करेगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।इस अव सर पर सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण भी दिया गया।एस डी एम सोरांव ज्योति मौर्या ने मीडिया को बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए फाफामऊ को 28 व सोरांव को कुल 29 सेक्टरों में बांटा गया है।