UP Election 2022: अखिलेश और आजम खान में टिकट बंटवारे पर ठनी, नाराज आजम कई नेताओं के संपर्क में, 12 समर्थकों की थमाई थी लिस्ट
अखिलेश यादव ने आजम खान के प्रत्याशियों की लिस्ट को नकारा.बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
आज़म चाहते थे कि कांठ से यूसुफ मलिक, मुरादाबाद देहात से सैय्यद आरिज़ मियां, बदायूं से आबिद रज़ा और सहारनपुर से सरफ़राज़ को टिकट मिले. पर अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं हुए.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों की तरफ से अपने उम्मीदवारों पर गहन मंथन का उनके नामों का एलान किया जा रहा है. इधर, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच टिकट को लेकर मामला फंस गया है. खबर सामने आ रही है कि आज़म खान और अखिलेश यादव में ठन गई है. टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव आजम खान आमने सामने आ गए हैं
आज़म जेल में हैं और वे अपने कई क़रीबियों के लिए टिकट चाहते थे. उन्होंने 12 अपने समर्थकों की लिस्ट दी थी.
मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबियों में से एक आजम खान जो मुस्लिम मतदाताओं में अपनी एक अच्छी पकड़ रखते हैं. कई बार पहले भी आजम खान अपनी बात मनवाने के लिए पार्टी से किनारा भी काट चुके हैं लेकिन मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव है आजम खान जेल में है आजम खान की नाराजगी बनी रही तो सपा को मौजूदा चुनाव में नुकसान लग सकता है!
बताया जा रहा है आजम खान ने जेल से ही अपने समर्थकों के प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी है और टिकट की मांग की है लेकिन अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं हुए. अब आज़म खान नाराज़ हो गए है्. उन्हें लग रहा है कि उनकी बातें नहीं सुनी गईं. उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई बड़े मुस्लिम चेहरे भी हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला और अखिलेश से नाराज़ हैं. कहा जा रहा है कि आज़म अब इमरान मसूद, क़ादिर राणा जैसे नेताओं के संपर्क में हैं. आज़म चाहते थे कि कांठ से यूसुफ मलिक, मुरादाबाद देहात से सैय्यद आरिज़ मियां, बदायूं से आबिद रज़ा और सहारनपुर से सरफ़राज़ को टिकट मिले. पर अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं हुए.