संविधान एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना हर देशवासी का मूल कर्त्तव्य डॉ0अलताफ अहमद
आम आदमी पार्टी शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये देश की आज़ादी के अमर वीर शहीदों को नमन किया
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय नैनी में सुबह 9 बजे डॉ0अलताफ अहमद ने ध्वजारोहण किया ,उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रगान हुआ
पार्टी कार्यालय मुट्ठीगंज एवं करेली में भी आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस मनाया गया
लोगों को सम्बोधित करते हुये डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर हम सभी को गम्भीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि क्या सचमुच हमारे देश व प्रदेश में बाबा साहब डॉ0भीमराव आंबेडकर एवं अन्य महापुरुषों द्वारा निर्मित संविधान के अनुरूप कार्य हो रहा है ?
वर्तमान समय में सर्वत्र संविधान व संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है , अपराध ,हत्या , असमानता ,नफरत ,ऊंच-नीच , महिला अपराध , गैंगरेप आदि का बोलबाला है ,अशिक्षा ,गरीबी एवं भ्रष्टाचार से जनमानस त्रस्त है
ऐसी व्यवस्था को हम संवैधानिक व्यवस्था कदापि नहीं कह सकते
आज आवश्यकता है कि हर बच्चे को संविधान की जानकारी हो , संविधान उसके पाठ्यक्रम का हिस्सा हो ,जब जनता जागरूक होगी , अपना अधिकार जानेगी तो वह किसी के सामने गिड़गिड़ायेगी नहीं अपितु अपना अधिकार छीन लेगी
आम आदमी पार्टी की हमारी दिल्ली सरकार ने वहां संविधान को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्राविधान किया है , ऐसी व्यवस्था पूरे देश में होनी चाहिये
आगे उन्होंने कहा कि आज हम सब इस राष्ट्रीय पर्व पर संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर एक अच्छा व मजबूत भारत बनाएंगे, देश की एकता , अखंडता व भाईचारा को अक्षुण्ण रखेंगे , जो इसे तोड़ने का प्रयास करेगा उसे मुंहतोड़ जबाब देंगे
आज के तीनों कार्यक्रमों में पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से आप महिला प्रदेश महासचिव सुल्ताना हनीफ ओझा , आप महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह , सेंट्रल टीम के सदस्य संदीप यादव ,आप सोशल मीडिया प्रदेश सचिव आदर्श कुशवाहा , खालिद ,सोनू ,आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष विशाल यादव , शहर दक्षिणी अध्यक्ष इशराक हाशमी ,आप जिला सचिव मोहम्मद जैद ,शहर दक्षिणी महासचिव दीपक श्रीवास्तव ,रघुनाथ निषाद , ममता देवी ,शहाब , सीमा राय ,नुशरत जहाँ ,मदीना बेगम ,जोया , मनतशा ,रुखसार ,आशा निषाद आदि लोग उपस्थित रहे
शहर दक्षिणी में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज ए डी ए , करेली , हटिया , मुट्ठीगंज आज क्षेत्रों में जनसम्पर्क हुआ
