Shahzad Khan Prayagraj नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि ने कहा बदलेंगे गांव की तस्वीर समस्याओं से दिलाएंगे निजात
प्रयागराज मऊआइमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गढ़चम्पा के निर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि किशन निर्मल में गांव के विकास और समस्याओं को दूर करने के लिए उत्साह है उनका दावा है कि गांव की सभी समस्याओं को दूर करवाऊंगा इसमें सबसे महत्वपूर्ण गंदे पानी की निकासी और जल भराव से निजात दिलाने के लिए कई जगह नालियों को मनरेगा के अंतर्गत मैंने साफ करवाया है और चकरोड को बनवाना है मार्गो को इंटरलॉकिंग करवाएंगे शिक्षा के छेत्र में सुधार लाएंगे मेरे शिक्षक चाचा का संकल्प है कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना व पंचायत भवन का निर्माण गांव के विकास के लिए आदि कामों को करवाना है मेरे पहली ही प्राथमिकता में ही पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है और जर्जर और टूट चुकी नालियों व सड़कों को दुरुस्त करवाऊंगा गांव को स्वच्छ रखने और कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने का प्रयास जारी रखेंगे पूर्व में भी गांव में काफी विकास कार्य हो चुके हैं लेकिन अब भी कई ऐसे विकास कार्य है जिनका होना जरूरी है गांव में अभी कुछ जगह सड़कों के साथ नालियां टूट गई है कुछ जगह जल भराव की समस्या है