अवैध तमंचा जिंदा कारतूस के साथ लूट के 15000 बरामद
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार
मऊआइमा(प्रयागराज) ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को तमंचा लगा कर ढाई लाख की लूट का खुलासा मऊआइमा पुलिस ने किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस तथा लूट का पन्द्रह हजार रुपये बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल सिंह का पूरा निवासी उमेश शर्मा पुत्र आदया शंकर शर्मा उमरिया सारी में ग्रासक सेवा केंद्र चलाते हैं। दिनांक 23 अजूबा को उमेश शर्मा बैग ढाई लाख रुपये और मोबाइल लेकर बाइक से ग्रासक सेवा केन्द्र आ रहे थे । बताया गया है कि जैसे वह पांडेय चौराहा उमरिया सारी के पास पहुंचे एक बाइक पर दो तमंचाधारी तमंचा लगा कर ढाई लाख रुपये लूट लिए। बुधवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर मऊआइमा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ,एस आई तारा चन्द्र ,कान्स्टेबल अभिषेक यादव ,सत्यपाल ,आदि पुलिसकर्मियों ने हरखपुर मोड हाईवे पर एक संदिग्ध युवक को दौडा कर पकड़ लिया। जामा तलाशी नाम पूछने पर उसने अपना नाम जावेद पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी फजीलाबाद थाना बहरिया बताया तथा जामा तलाशी में उसके पास से लूट का पन्द्रह हजार रुपये ,तथा एक 315 बोर का तमंचा एक जीवित कारतूस भी बरामद हुआ। और अपने साथी का नाम मेराज पुत्र गयासुद्दीन मान्धाता प्रतापगढ़ बताया । मेराज इन दिनों जेल में बंद है । जिसको न्यायालय के जरिए लाकर पूछताछ एंव बरामदगी करेगी। पुलिस ने आरोपी जावेद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।