Prayagraj खेल से होता है सर्वांगीण विकास--- केसरी देवी पटेल

Shadab Alam Prayagraj खेल से होता है सर्वांगीण विकास— केसरी देवी पटेल

Uttar Pradesh Prayagraj    फूलपुर सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सप्ताह तक चलने वाली सांसद खेल स्पर्धा का आज शुभारंभ सर्वप्रथम  विकासखंड सोराव के ग्राम गोहरी में क्रिकेट मैच से हुआ जिसका उद्घाटन फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने फीता काटकर किया तत्पश्चात फूलपुर विधानसभा की लंका मैदान पर तथा विकास खंड धनु पुर में पूरे उत्साह से हुआ l जहां फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया  l

     उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि खेल से व्यक्ति का बौद्धिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक और शैक्षिक विकास होता है  l उन्होंने खेल को व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की आधारशिला बताया l

    श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व फाफामऊ में हुई परिवार के चार सदस्यों की हत्या से पीड़ित परिवार के यहां पहुंच अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को न्याय और प्रशासनिक सुविधा तत्काल मुहैया हो और हत्या आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो नहीं तो इसके गंभीर परिणाम पुलिस प्रशासन को भुगतने पड़ेंगे l

    तत्पश्चात जायसवाल सेवा संस्थान की ओर से सेवा समिति विद्या मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो उन्होंने आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियों का हाथ पीला कराना यह पुनीत कार्य है जो कुछ ही लोगों के भाग्य में होता है वह लोग भाग्यवान और विशाल हृदय के धनी है जो इस यज्ञ मे अपने समय संसाधन ऊर्जा और अपनी भावना की आहुति देते हैं l

    उक्त अवसर पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष अमरनाथ यादव महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी गंगा पार युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पटेल खंड विकास अधिकारी आलोक गुप्ता एडीओ पंचायत सुरेंद्र मंडल अध्यक्ष पांडेश्वर धाम सुशील मणि त्रिपाठी रूपम त्रिपाठी चंद्रकेश पाल चंद्रकेश पाल विजय पटेल चंद्रिका प्रदुम जायसवाल विवेक जायसवाल मुकेश जायसवाल सत्या जयसवाल सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads