मऊआइमा युवा पीढ़ी के लिए खेल जरूरी इम्तियाज शमी
खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज विकासखंड मऊआइमा रेलवे ग्राउंड पर ग्रामीण खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी रहे मौजूद इम्तियाज शमी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड मऊआइमा के ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इम्तियाज शमी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा युवा पीढ़ी के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी है,जो भी खिलाड़ी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा खेलेगा उसे आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा,गांव गांव से ही अच्छे खिलाड़ियों का चयन होता है जो अच्छा खेलता है मेहनत करता है वही एक दिन देश का नाम भी रोशन करता है,
इस मौके पर सौमित्र सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने कहां की आज यानी 3 नवंबर को विकासखंड मऊआइमा रेलवे ग्राउंड पर खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में विकासखंड मऊआइमा अंतर्गत आने वाले गांव के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाएगा उसे जिला अस्त्रीय खेलने का मौका मिलेगा अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों को जिले के बाद मंडल फिर प्रदेश स्तरीय खेलने का मौका भी मिल सकता है।