आम ही नहीं खास भी हैं परेशान
बरौत में अतिक्रमण से लग रहा है भीषण जाम
सब्जी विक्रेताओं, ठेला व खोमचे वालों का है पटरियों पर अवैध कब्जा
आर.के. त्रिपाठी / दीपक कुमार मौर्या प्रयागराज। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित बरौत कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जी विक्रेताओं, ठेला व खोमचे वालों का पटरियों पर अवैध कब्जा हो चुका है। जिससे बरौत कस्बे में भीषण जाम भी लगने लगा है । परिणाम स्वरूप जाम से आम ही नहीं खास लोग भी परेशान होते हैं। जाम के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का भी संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। बस चालक और परिचालक पुल के ऊपर से चले जाते हैं । परिणाम स्वरूप राहगीर / यात्री घंटो- घंटो बस का इंतजार करते रहते हैं । कई बार तो परिवहन निगम के चालक व परिचालक जाम के कारण टकराते टकराते बचे हैं। अगर यही स्थिति रही तो अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद स्थानी पुलिस कान में तेल डाल कर के कुंभकरण की नींद में सो रही है । ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
आपको बता दें कि बरौत चौराहे पर आड़ा तिरछा टेंपो खड़ा कर लोगों के जान के दुश्मन बने हुए हैं आए दिन लोग इन से टकराकर घायल हो रहे हैं। वही फुटपाथ से लेकर सड़क पर फल, सब्जी विक्रेताओं व डग्गामार वाहनों द्वारा पूरी सड़क कब्जा कर लेने से लोगों को उधर से गुजरना दुश्वार हो गया है। जिससे आए दिन राहगीर व डग्गामार चालकों से तू तू मैं मैं होता रहता है | सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते है। दुपहिया वाहन चौराहे ले जाना कठिन हो गया है। आए दिन लोग टकराकर जमीन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो रहे । शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे डग्गामार वाहन चालक हौसला बुलंद है और मनमानी पर उतारू हैं।
बताते चलें कि बरौत चौराहे पर सुबह से शाम तक डग्गामार वाहन व सब्जी तथा फल विक्रेताओं द्वारा सड़क पूरी तरह से कब्जा कर लिया जाता है जिससे आए दिन लोग टकराकर चोटिल हो जाते हैं । इतना ही नहीं अतिक्रमण कर लेने से सड़क पर चलने तक की जगह न होने के कारण हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार तो डग्गामार वाहन चालको व राहगीरों में धक्का-मुक्की तक हो जाती है मगर इसके बावजूद भी इसे कोई देखने वाला नहीं है | अतिक्रमण करताओं द्वारा पूरी सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आवागमन करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों ने बताया कि डग्गामार चालक सुबह से ही सड़कों पर अपनी अपनी ऑटो आड़ा तिरछा खड़ी कर देते हैं जिससे जाम का झाम बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ऑटो चालक व दुकानदार फुटपातो कब्जा जमाए हुए हैं। अभी हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने फैसले में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों पर अतिक्रमण नहीं हो सकता है। यही नहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी समय-समय पर आदेश और निर्देश जारी होते रहते हैं परंतु हंड़िया पुलिस पर इसका कोई असर नहीं है।
कराई जाएगी कार्रवाई- एसपी गंगा पार
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरौत कस्बे में खोमचा, ठेला और सब्जी विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण के मामले को पुलिस अधीक्षक गंगा पार आईपीएस अफसर अभिषेक अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है कहां है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और उनकी परियों पर बरौत में ही नहीं अपितु समूचे गंगा पार में अवैध अतिक्रमण नहीं होने पाएगा। कहीं अवैध अतिक्रमण देखने और सुनने को मिला तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी जिम्मेदार माना जाएगा । बगैर परमिशन के कोई भी दुकाने नहीं संचालित होने पाएगी। जरूरत पड़ने पर संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।