दो दिवसीय दौरे पर आज प्रयागराज पहुंचे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली

पत्रकार विकास परिषद भारत का राष्ट्रीय सम्मेलन कल

दो दिवसीय दौरे पर आज प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली

महर्षि दयानन्द सरस्वती मार्ग पर स्थित विज्ञान परिषद में होंगे विविध कार्यक्रम

प्रयागराज। पत्रकार विकास परिषद भारत का राष्ट्रीय सम्मलेन शनिवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती मार्ग पर स्थित विज्ञान परिषद में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्र होंगे। कार्यक्रम में देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि चक्र ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली आज संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंच चुके है।तत्पश्चात स्थानीय टीम के स्वागत उपरांत कार द्वारा प्रयागराज-नैनी नए पुल, अरैल बांध रोड से संगम घाट स्थित होटल संगम दर्शन पहुंचकर विश्राम

शुक्रवार को करीब दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक और प्रदेश के पदाधिकारियों से मिलेंगे। सांय 7 बजे श्री सोमेश्वर नाथ जी की आरती में भाग लेकर पूजन करेंगे। वहां से होटल संगम दर्शन में आकर रात्रि विश्राम।

शनिवार को सुबह 9 बजे होटल से काफिले सहित निर्धारित पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु दयानंद सरस्वती मार्ग स्थित विज्ञान भवन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत रात्रि भोज और उसके बाद रात्रि 10 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रीय सचिव डीके मिश्र ने देश के सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित होने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads