2022 में सभी को मिलेगा बीमाः आसिफ अली भक्तिमय नृत्य के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्र

2022 में सभी को मिलेगा बीमाः आसिफ अली
भक्तिमय नृत्य के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

प्रयागराज, 16 अक्टूबर 21। शनिवार को विज्ञान परिषद भवन के सभागार में पत्रकार विकास परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जहां प्रदेश के कोने कोने से आये पदाधिकारियों ने शिरकत की।
मंच पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि आगामी 2022 में संगठन के सभी सदस्यों का बीमा कराएगी। यह सुविधा अब तक पदाधिकारियों को ही मिलता रहा है। इस व्यवस्था के चलते कभी भी किसी पत्रकार के साथ अनहोनी होने पर पीड़ित परिवार को सहयोग मिलेगी।
पत्रकारों व परिवार के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ हो चुका है और जल्द ही सरकारी बसों में मुफ्त सेवा सुविधा का लाभ भी मिलेगा जिसके लिए विभागाध्यक्ष आदि से पत्राचार हो रही है। कार्यक्रम के दौरान दो पत्रकार परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयीं, जिनमें बुलन्दशहर के रामनिवास व प्रयागराज के शुभम शर्मा शामिल हैं।
दूर दराज से आए पदाधिकारियों ने पत्रकार साथियों पर होने वाले समस्या से अवगत कराया। जिसपर मंच से समाधान कराने की बात कही गई। वक्ताओं ने पत्रकार संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में समाज को जागृत करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना उपरांत सरस्वती पूजन से हुआ जिसे वैदिक पंडितों ने संपन्न कराया। दोपहर बाद लंच उपरांत पत्रकारों के उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें अंगवस्त्र के साथ प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रदेश संरक्षक राहुल बनर्जी ने मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण और भेंट देकर वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डीके मिश्रा, राष्ट्रीय सलाहकार विकास चंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतनु सक्सेना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि चक्र के अलावा प्रदेश के पदाधिकारी सहित मिर्जापुर मंडल.कानपुर मंडल,प्रयागराज मंडल,वाराणसी मंडल,अलीगढ़ मंडल,सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads