मिर्जापुर-डरना नहीं है, संगठित होकर लड़ना है: विजय मिश्र

डरना नहीं है, संगठित होकर लड़ना है: विजय मिश्र

मिर्ज़ापुर। भ्रष्टाचारियों का पोल खोलते समय डरना नहीं है बल्कि समस्या आए तो संगठित होकर लड़ना है। उक्त बातें मंडल अध्यक्ष विजय मिश्र ने पत्रकार विकास परिषद जिला इकाई मिर्ज़ापुर द्वारा आयोजित बैठक में कहीं। संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए आगे कहा कि संख्या बल से हमारे साथ साथ संगठन को मजबूती मिलती है।
उनके साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रदेश शिकायत सचिव अजय पांडेय मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष मंगल तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप बदल रहा है, हमसे पहले ,आज और आने वाला दौर में बदलाव निश्चित है। संगठन से जुड़े लोग वगैर आशंकित एक दूसरे पर भरोसा करें तथा एक आवाज पर संगठित हों। उन्होंने कहा खबरे प्रकाशित करते समय हमें इस बात को भी अवश्य ध्यान में रखना होगा कि हम अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को क्या परोस रहे हैं और इसका क्या प्रभाव पड़ता है। अंत में कहा कि पत्रकारिता से समझौता करने वाला व्यक्ति समाज के साथ धोखा करता है। पत्रकार को हमेशा सच का साथ देना चाहिए जिसके लिए तथ्य संकलित रखना होगा।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए महिला जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जैस्मिन लाल ने कहा कि संगठन के साथ-साथ स्वयं को संचित कर इतना मजबूत करें कि हमें किसी के सहायता की जरूरत ना हो। हालत चाहे जो भी हों, हम स्वयं संगठन के साथियों का मुसीबत के समय उनके अच्छे साथी बने, जिस प्रकार सुख के होते हैं।
नवागत जिला उपाध्यक्ष गणेश दुबे ने कहा कि पत्रकारिता तथ्य विहीन नहीं होना चाहिए और सच की खबर लिखें तो जीत अवश्य होगी।दूसरों के लिए जीने वाले पत्रकार परिवार से दूर रहकर सबकी मदद करता है इस बीच कभी मुसीबत का शिकार न हो जाय इसके लिए संगठित रहें। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए संगठन के मजबूती के साथ साथ समाज के कमज़ोर वर्ग के लोगों का किस प्रकार से मदद की जा सके उस पर गंभीर रूप से विचार किया गया। पत्रकार विकास परिषद जिला इकाई मिर्जापुर की प्रथम बैठक नगर के मिशन कंपाउंड स्थित अस्थायी कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला महासचिव अश्वनी उपाध्याय, जिला सचिव सुरेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी दीपक दुबे, शिकायत सचिव मुकेश कुमार, प्रचार मंत्री जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार संपादक जनता समाचार पत्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस दौरान दो अन्य वरिष्ठ पत्रकार गणेश दुबे एवं आशीष पांडे को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads