मऊआइमा न्यू मॉडर्न सैलून का विधायक ने फ़ीता काट कर किया उद्घाटन




मऊआइमा न्यू मॉडर्न सैलून का विधायक ने फ़ीता काट कर किया उद्घाटन

प्रयागराज के मऊआइमा थाना पड़ाव पर न्यू मॉडर्न सैलून का शुभारंभ किया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी ने फ़ीता काट कर सैलून का उद्घाटन किया।
         बताते चलें मऊआइमा में न्यू मॉडर्न सैलून का नया ब्रांच थाना पड़ाव चौराहे पर पूरी तरह चालू हो गया है। कस्बे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास पहले से ही न्यू मॉडर्न सैलून बीते दो वर्षों से चल रहा है। जिनकी नई ब्रांच आज थाना पड़ाव चौराहे पर खुलने से लोगों को बेहतर सर्विस मिल सकेगी।
इस मौके पर छेदी प्रधान,अंसार अहमद,सबहिउद्दीन, मोहम्मद आरिफ,आमिर महमूद,मोहम्मद आसिफ,गफ्फार अली मतलूब साजिद अंसारी सुल्तान अहमद स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads