प्रधान बनकर बेटियों महिलाओं और की आवाज, गरीबों की मदद करना चाहतीं हैं: शकुन्तला देवी पत्नी सन्तोष कुमार अधिवक्ता
ग्रामीण ने उन्हें चुना तो वे गांव में कराएंगी चहुंमुखी विकास ग्रामीणों को वृद्धावस्था, विधवा पेंशन जन्म प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर सोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलखानपुर इस बार चुनाव जात बिरादरी पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर होगा शकुन्तला देवी ने जैसे ही चुनाव में उतरने का दावा किया तो विपक्षियों के खेमे में हड़कंप मंच गया। विपक्षियों के चेहरे पर मायूसी छा गई ऐलान किया है कि अगर गांव की जनता ने उन्हें चुना तो वह गांव में विकास की गंगा बहा देंगी
ग्राम मलखानपुर निवासिनी व पति अधिवक्ता सन्तोष कुमार एक मिलनसार व गरीबों के हमदर्द के रूप में जाने जाते हैं, वे हमेशा गरीबों की मदद करते आए हैं। इसी को देखते हुए ग्राम वासियों ने महिला सीट होने की वजह से शकुन्तला देवी पत्नी सन्तोष कुमार को इस बार होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में अपना समर्थन व वोट देकर प्रधान बनाने का मन बना लिया है जिससे ग्राम पंचायत को विकास की ओर ले जाने के लिए आग्रह किया जा सके जिससे विपक्षियों में हलचल मची हुई है समाजसेवा व विकास करने का जज्बा उनके अंदर भरा हुआ है। रात हो या दिन समाज सेवा करने से वे पीछे नहीं हटती, गरीबों मजलूमों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। शकुन्तला देवी ने ग्राम वासियों से वादा किया कि अगर ग्राम वासियों ने उन्हें प्रधान बनाया तो वे गांव में विकास कराएंगी वह गांव में किसी को निराश नहीं करेंगी उनकी गांव में सबसे पहली प्राथमिकता गांव में चकरोड व सड़क व सोलर लाइट लगवाने की होगी। वे गांव की नालियां बनवाआएंगी पानी को गांव से बाहर ले जाकर निकलवा आएंगी जिससे गांव में बीमारी का खतरा दूर होगा। उन्होंने कहा कि वे गांव के टूटी-फूटी सड़कों पर सीसी रोड डलवाने से भी पीछे नहीं रहेंगी गांव में शिक्षा को बेहतर बनाएंगी उनके रहते गांव की विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र आदि के लिए ग्राम वासियों को शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, उन्होंने कहा कि वे गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगी शकुन्तला देवी ने गांव में जनता से मिलने के लिए मुलाकात शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें वोट सपोर्ट और दुआओं से नवाजा तो वे जनता की सेवा में कभी पीछे नहीं रहेंगी और एक सेविका के रूप में जनता की सेवा करती रहेंगी उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों ने अब तक सभी प्रत्याशियों को आजमाया है, एक बार अपनी बहू, बेटी, को विजिट कर भी आजमा कर देखें, कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, वे जीतकर गांव का चहुंमुखी विकास करेंगी।