अरविंद दुबे
वकीलों ने पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह का फूंका पुतला, की नारेबाजी
कोतवाल के कार्यशैली से नाराज है अधिवक्ता
प्रतापगढ़,।मंगलवार की सुबह 10 बजे पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए तहसील गेट पर कोतवाल का पुतला फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की। पट्टी तहसील के अधिवक्ता कोतवाल द्वारा एक अधिवक्ता के साथ की गई बदसलूकी से आक्रोशित हैं। सोमवार को बार अध्यक्ष राधारमण मिश्रा की अगुवाई मेंअधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चल रहें पंचायत चुनाव की मीटिंग में पहुंचकर एसडीएम का घेराव कर हंगामा किया और अपना विरोध भी दर्ज कराया था। बार के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता अमित चौरसिया द्वारा मुक्तिल लेकर कोतवाली जाने पर कोतवाल द्वारा धमकाने का मामला बार एसोसिएशन के समक्ष उठाया था मामले में पुलिस महानिर्देशक मानव अधिकार आयोग व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को भी अपना शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार की सुबह 10 बजे तहसील गेट खोलने पर एक बार फिर अधिवक्ता एकजुट हो गए। और विरोध करते हुए पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह का पुतला तहसील गेट पर पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की ।अधिवक्ताओं ने बताया कि इस मामले में वह अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोच्च है और कोतवाल के अभद्र व्यवहार की अधिवक्ता संगठन निंदा करता है। इस मौके पर जूनियर बार अध्यक्ष दिनेश सिंह, वरुण पांडे, अमित चौरसिया, रवि सिंह, वाजिद अली, शिव शंकर सिंह, रमाशंकर पाठक, रविंदर सिंह, दिलीप मिश्रा, चंदन सिंह, अभिषेक शुक्ला, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी, सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहें।