जंगल में लगी आग, पेड़ पौधों के साथ जली फसल

जंगल में लगी आग, पेड़ पौधों के साथ जली फसल

नगर संवाददाता,

प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के गोईं गांव स्थित जंगल में गुरुवार को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर सीमावर्ती आस-पास के खेतों तक फैल गई। आग की चपेट में आने से करीब दो बीघा खेत में स्थित सरसों व मटर की फसल तथा सैकड़ों पेड़ पौधे जल कर नष्ट हो गए। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने में जुट गए, लेकिन नाकाम रहे। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। गोईं गांव के जंगल में गुरुवार दिन में करीब 11 बजे ग्रामीणों ने धुंआ उठते देखा। ग्रामीण दौड़कर जंगल के पास पहुंचे तो वहां का नजारा देख सकते में आ गए। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते सूखे सरपत व गर्म हवा के सहारे आग बगल स्थित खेतों तक पहुंच गई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई ।गुहार पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। भयंकर लपटों को देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाना शुरू कर दिया। लोगों को आशंका थी कि यदि शीघ्र ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगल के आसपास स्थित खेतों के साथ गांव तक इसका असर पहुंचेगा। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। धीरे-धीरे आसपास के गांव के लोग भी जुटे और सई नदी के साथ ही निजी नलकूप के पानी से आग बुझाने में जुटे रहे। कई लोग पौधों की डालियां तोड़ उसके जरिए आग बुझाते दिखे। डेढ़ बजे के करीब दमकल पहुंची तो फायरकर्मियों के साथ जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने तक गांव के लालता पांडेय, रोहित पांडेय व पप्पू तिवारी की करीब दो बीघा सरसों, मटर की फसल तथा जंगल में स्थित शीशम, सागौन, यूकेलिप्टस, आम व महुआ के सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads