जन समस्याओं को लेकर कांग्रेश संघर्ष करती रही है और करती रहेगी -अनिल पांडे
प्रयागराज । कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत् धनु पुर ब्लाक के मिश्रीपुर न्याय पंचायत के बीवी पुर में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राम चरण बिंद ने की, कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष कमला शंकर बिंद ने की। कार्यक्रम में अमृतलाल बिंदु को मिश्री न्याय पंचायत के अध्यक्ष चुना गया।
बैठक एवं किसान चौपाल को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा कि आज सर्व समाज को संगठित होकर के कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा क्योंकि जब जब कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है देश कमजोर हुआ है। देश को मजबूती प्रदान करने के लिए और प्रदेश को तरक्की कर के रास्ते पर ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा। कांग्रेश ही इस देश में और प्रदेश में तरक्की ला सकती है । कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल के माध्यम से समाज के कमजोर तबकों को मजबूत किया है। उसी तरीके से एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आना बहुत जरूरी है, प्रदेश की तरक्की और खुशहाली आ सकती है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष बलराम बिंद ने कार्यकर्ताओं में हौसला बढ़ाया।
जिला सचिव और प्रभारी धनु पुर रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है । आए दिन पेट्रोल पदार्थों की मूल्य वृद्धि से जनता आजिज चुकी है। बैठक में सत्यप्रकाश बिंद हीरालाल सभाजीत नंद लाल यादव सियाराम गुप्ता महेंद्र कुमार प्रकाश चंद गुलाबचंद राहुल कुमार सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।