प्राइवेट वाहन को वन विभाग द्वारा किराए की जगह दी जाती है बेशकीमती लकड़ियां
यशपाल सिंह-फरेंदा ,महाराजगंज
सोमवार को निरनाम पश्चिमी के टोला गुदरीपुर में वन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर घर घर से बेशकीमती लकड़ियों का अवैध चिरान व गोल लकड़ियां भारी मात्रा में बरामद किया। उन लकड़ियों को विभाग द्वारा अपनी ट्राली से रेंज परिसर में लाया गया वही बची लकड़ियों को रेंज परिसर में ले जाने के लिए एक प्राइवेट पिक अप को बुलाया गया। प्राइवेट पिक अप पर लकड़ी लादकर रेंज परिसर में लाया गया और उसे वापस जाने को कह दिया गया। जैसे ही पिक अप रेंज परिसर से बाहर निकली तो उसमें 2 बोटा गोल लकड़ी रखी देखकर कुछ लोगों ने रुकने को कहा जिस पर गाड़ी ड्राइवर ने कहा कि हम रेंज से बेगारी कर के आ रहे हैं हमें किराए की जगह यह लकड़ी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिक अप किसी लकड़ी कारोबारी का है। मामले में पूछे जाने पर फरेंदा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया की जांच कराई जा रही है कार्रवाई की जाएगी।