बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी

बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी

प्रतापगढ़ । जनपद के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के डीहमेंहदी बाबूगंज बाजार चौराहे को पास गुमटी मे चाय की दुकान चलाने वाले लाल बाबू 38 पुत्र मोकीम निवासी डीहमेंहदी बाबूगंज को शनिवार सुबह लगभग चार बजे घर से दुकान आते समय रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी दी ।बता दें कि लालबाबू बाबूगंज चौराह पर गुमटी रख कर चाय की होटल चलाता है। हर रोज की तरह लालबाबू शनिवार को सुबह लगभग चार बजे घर से होटल का सामान लेकर चौराहे पर पैदल आ रहा था कि जैसे शिवलाल के घर के बगल वाली गली में पंहुचा था अचानक पीछे से किसी ने उसे गोली मार दी। गोली लालबाबू के दहिने हाथ में लगी। गोली लगते ही लालबाबू घायल होकर गिर पड़ा। बगल मकान में रह रहे लोगों ने गोली की आवाज सुनते ही दरवाजा खोलकर देखा तो लालबाबू घायल दिखे। ग्रामीणों की गुहार की आवाज सुनते ही हमलावर बदमाश भाग निकले। वहीं पर चर्चाओं पर गौर करें तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर गस्त मे लगी पुलिस एक कमरे में सो रही थी । कुछ लोगों ने जा कर गस्ती पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल लालबाबू को स्थानीय लोगों द्वारा लालगंज सीएससी ले जाया‌ गया जहां से डाक्टरों ने उसे गंभीर रूप से घायल लालबाबू को जिला अस्पताल रिफर कर दिया । मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी व लालगंज कोतवाल संजय यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के विषय मे जानकारी प्राप्त कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया । अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मारे जाने से नाराज व्यापारियों ने विरोध मे बंद की दुकानें । हलांकि दोपहर बाद कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल ली लेकिन घटना को लेकर लोगों मे रोष व्याप्त है ।मामले मे कोतवाल संजय यादव ने बताया कि मामले मे अभी तक कोई भी तरहीर नही मिली है, हलांकि मामले मे छानबीन किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads