UP9 NEWS की खबर का हुआ असर सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को प्रशासन ने हटवाया

खबर का हुआ असर, सड़क पर अवैद्य रुप से खड़े वाहनों को पुलिस ने हटवाया‌

सड़क पर अवैद्य रुप से वाहनों के खड़ा होने से बनती थी जाम की स्थिति, दुर्घटनाओं के होने की बनी रहती थी आशंका

2 दिन पहले UP9 NEWS ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था खबर चलने के बाद नींद से जागे जिम्मेदार

प्रतापगढ़ । सड़क यातायात परिवहन के नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक समय तक या कई दिनों तक भीड़भाड़ अथवा सार्वजनिक स्थान पर वाहन को खड़ा करना कानूनन जुर्म है और यातायात अधिनियम का उल्लंघन भी है, क्योंकि इससे एक तरफ जहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है वहीं पर दुर्घटनाओं के होने के आसार भी बढ़ जाते हैं । लालगंज नगर के क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने से लेकर तहसील परिसर तक पुलिस विभाग एंव आर टी ओ प्रतापगढ़ द्वारा अवैद्य रुप से सड़क पर ही आधा दर्जन से अधिक एक्सीडेन्टल एवं चालान किए गए गाड़ियों को खड़ा करा दिये जाने से तहसील व कोतवाली मे आने वाले फरियादियों से लेकर राहगीरों को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर UP9 NEWS ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद हरकत मे आया विभाग और क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह के आदेश पर लालगंज मे कोतवाली के आस – पास से हटवाए गए वाहन तथा एस आई सचिन पटेल ने भी सगरासुन्दरपुर मे भी सड़क पर अवैद्य रुप से खड़े वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए हटवायी गाड़ियां तो स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने मीडिया के साथ – साथ पुलिस विभाग का किया शुक्रिया

2 दिन पहले चली खबर का वीडियो

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads