रामपुरखास मे विकास तथा अमन की मजबूती बनी रहेगी तरक्की की मिसाल – प्रमोद तिवारी
विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ सीडब्लूसी सदस्य ने सौंपी भदारीकला को विकास योजनाओं की सौगात
शेष नारायण यादव ( अजय )
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार की देर शाम निर्वाचन क्षेत्र के भदारीकला गांव मे सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा समेत कई विकास से जुडी योजनाओं सौगातें सौपी। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गांव मे नवनिर्मित आंगनबाडी केंद्र तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर का लोकार्पण करते हुए गांव मे पीने की पानी की टंकी के भी पुर्नमरम्मत को लेकर धनराशि आवंटन होने की जानकारी दी। गांव मे आयोजित कोविड प्रोटोकाल के तहत हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास आज अगर शिक्षा का हब बना है तो यहां प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चशिक्षा व तकनीकी ज्ञान के लिए गांव तथा न्याय पंचायतो को केन्द्रित रखकर शैक्षिक संस्थानो की निरंतर प्रगतिशील स्थापना हो रही है। उन्होने कहा कि विकास किसी क्षेत्र मे तभी संतृप्त दिखा करता है जहां अमन और शांति के वातावरण मे नौनिहालों को ज्ञानार्जन के लिए अपने घर गांव मे बेहतर संसाधन के प्रबन्ध हुआ करते है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पीढ़ी को विकास के क्षेत्र मे मुख्य भूमिका के निर्वहन के लिए खड़ा करना सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होने कहा कि शिक्षित और सुपोषित पीढ़ी ही विकास का सपना साकार करने मे अपना योगदान दिया करती है। उन्होने गांव मे पीने के पानी की टंकी की मरम्मत के लिए शासन से पचासी लाख की एकमुश्त धनराशि अवमुक्त होने और इसके पाइप लाइन के विस्तार कराए जाने की भी लोगों को जानकारी दी। विधायक मोना की इस जानकारी पर सभा मे मौजूद ग्रामीणों के चेहरे पर खास खुशी भी झलक उठी दिखी। प्रधान रामराज वर्मा ने गांव के विकास तथा आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। सभा का संचालन हृदय नारायण मिश्र ने किया। आभार प्रदर्शन कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन व प्रधान रामराज वर्मा ने गांव के मूलभूत विकास मे योगदान के लिए प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर श्रीराम वर्मा, पप्पू जायसवाल, संजय वर्मा, धर्मेश सरोज, श्यामलाल वर्मा, शिवदुलारे वर्मा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, अवधेश सिंह, आलोक सिंह आदि रहे। इसके पूर्व विधायक मोना तथा सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने नगर के कालाकांकर रोड पर संजय तिवारी तथा जैनपुर गांव मे शिवाकांत मिश्र के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल हुये।