कोटेदार की दो पुत्रियों का हुआ राजकीय विद्यालय में चयन बधाई देने वालों का लगा तांता

कोटेदार की दो पुत्रियों का हुआ राजकीय विद्यालय में चयन बधाई देने वालों का लगा तांता

पट्टी, प्रतापगढ़ । तहसील क्षेत्र के लौवार गांव निवासी अनिल कुमार सिंह गांव के कोटेदार हैं| उनकी दो पुत्रियों का चयन राजकीय विद्यालय में होने से गांव में खुशी की लहर है| कोटेदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता काशी नरेश सिंह भी एक शिक्षक थे, मेरी दोनों पुत्रियों पर उनका विशेष स्नेह रहा है, अपने बाबा के नक्शे कदम पर चल कर दोनों पुत्रियों ने यह सफलता अर्जित की है| प्राथमिक शिक्षा दोनों पुत्रियां गांव के विद्यालय से अर्जित कर पट्टी के राम राज इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दोनों लड़कियों ने बीएड की परीक्षा पीजी कॉलेज पट्टी से उत्तीर्ण की इसी कॉलेज से लड़कियों ने ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई भी पूरी की थी| दोनों लड़कियों का एक साथ राजकीय विद्यालय में चयन होने की जानकारी जब क्षेत्र में पहुंची तो क्षेत्र से बधाई देने वालों का तांता अनिल कुमार सिंह के आवास पर लगा हुआ है| अनिल कुमार सिंह की बड़ी बेटी रोशनी सिंह व छोटी बेटी रश्मी सिंह का चयन राजकीय विद्यालय में होने से क्षेत्र में जहां खुशी है वहीं पर युवाओं के लिए यह लड़कियां प्रेरणा स्रोत भी हैं, कि गांव में भी रहकर तैयारी कर अपनी मंजिल को पाई जा सकती है| ग्रामीणांचल में यह दोनों लड़कियां घर पर ही तैयारी करके जिस तरह सफलता अर्जित की है उससे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads