सोरांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


सोरांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

प्रयागराज। दीपावली से पहले प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सोरांव पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलमापुर, शिवगढ़ इलाके में छापा मारते हुए एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर कुल 08 बोरी पटाखा, 14 बोरी खोखा, बारूद, शोरा, रैपर और कोयला मिक्स बारूद सहित कुल 387.80 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार हुए आरोपी

1. शकील अहमद पुत्र स्व. बाबू अहमद, निवासी ग्राम अलमापुर, शिवगढ़, थाना सोरांव, उम्र करीब 50 वर्ष


2. मोनीष पुत्र निसार अहमद, निवासी ग्राम अलमापुर, शिवगढ़, थाना सोरांव, उम्र करीब 19 वर्ष

पुलिस की कार्रवाई

थाना सोरांव पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवगढ़ के अलमापुर मोहल्ले में एक घर के अंदर अवैध रूप से आतिशबाजी और पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने 9 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे मौके पर छापा मारा, जहां दो व्यक्ति पटाखों का निर्माण करते मिले। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव में मुकदमा संख्या 324/2025, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि आने वाली दीपावली को देखते हुए वे लोग घर में अवैध रूप से पटाखे और आतिशबाजी का सामान तैयार कर रहे थे। तैयार माल को चोरी-छिपे बाजार में बेचकर पैसा कमाने की योजना थी, जिसे आपस में बांट लिया जाता था।

बरामद सामग्री का विवरण

08 बोरी पटाखा (152.40 किग्रा)

14 बोरी खोखा (75.60 किग्रा)

बारूद (51.55 किग्रा)

शोरा (29.90 किग्रा)

रैपर (38.05 किग्रा)

कोयला मिक्स बारूद (40.30 किग्रा)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह

2. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह

3. उ0नि0 विकास कुमार जायसवाल

4. उ0नि0 मानवेन्द्र प्रसाद

5. का0 विजय सिंह

6. का0 रंजीत यादव

वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के पर्यवेक्षण में की गई।

📸 [फोटो सोरांव पुलिस / प्रयागराज कमिश्नरेट]
📰 रिपोर्ट: UP9 News डिजिटल डेस्क, प्रयागराज

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads