प्रयागराज
*महामृत्युंजय अनुष्ठान के अंतिम दिन विद्वान आचार्य को किया गया सम्मानित*
*महामृत्युंजय अनुष्ठान के समापन में 51 आचार्य ने भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया*
पत्रकार विकास काउंसिल भारत के प्रदेश संयोजक नवीन पांडेय जय प्रकाश पांडेय के सानिध्य में प्रयाग अरैल स्थित तपसी बाबा आश्रम में सातवे दिन महामृत्युंजय अनुष्ठान का समापन हवन पूजन करके संपन्न हुआ समापन में काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र.प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह के सानिध्य में आचार्य दिव्यांशु एवं उनकी समस्त टीम को अंगवस्त्र महाकुंभ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उसी के उपरांत तपसी आश्रम के महंत श्याम दास महाराज जी का भी पूरी टीम ने भव्य सम्मान किया और आशीर्वाद लिया।
सम्मान के उपरांत सच्चा आश्रम से 51 आचार्य को बुलाकर भोग लगवाया गया उसी के उपरांत भव्य भंडारे का महाप्रसाद वितरण किया गया
अनुष्ठान में संगठन के वरिष्ठ संरक्षक उमानाथ मिश्र. जिला संरक्षक सत्यप्रकाश शुक्ल.मंडल संयोजक वीरेंद्र सिंह.महासचिव शिव तिवारी.महेंद्र पांडेय.आशीष मिश्र.अरुणेश त्रिपाठी .आशुतोष दुबे.संकट मोचन पांडेय.तमाम साथी उपस्थित रहे।
Tags
News