*मानस की चौपाइयों ने वातावरण को किया अमृत व आनंदरस से सराबोर*
प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न के साथ माता जानकी के मिलन से सभी की आँखें नम हो गईं | रामलीला समिति मऊआइमा की ओर से आयोजित 74वें भरत मिलाप का मनोरम दृश्य देखकर जनसमूह भाव विभोर था | पुष्पवर्षा व अमृतमय मानस की चौपाइयां वातावरण को अमृत व आनंदरस से सराबोर कर रही थीं | जनसमूह की तंद्रा टूटते ही बरबस जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से समूचा वातावरण गूंज उठा | भरत मिलाप के पहले आकर्षक झांकियां निकाली गई, एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति के लिए कलाकारों ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया | सभी कलाकारों एवं झांकियों के आयोजकों को समिति के संरक्षक निमिष खत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |
मऊआइमा कस्बा स्थित चुनौटा कुंआ चौराहे पर शुक्रवार को भोर में भरत मिलाप का मंचन किया गया | 14 वर्ष पूर्ण होने में कुछ ही क्षण का समय शेष रहने पर भरत भ्राता श्री राम के वियोग में विलाप करते हैं,जिसे देखकर भक्तों की आंखें नम हो जाती हैं | इसी बीच हनुमान जी श्री राम का अयोध्या लौटने का संदेश लेकर आते हैं और कुछ ही देर में राम सहित चारों भाई एक दूसरे से गले मिलते हैं तो यह दृश्य देखकर सभी हर्षित हो रूठे | पूरा क्षेत्र श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा | इस दौरान घरों के बरामदे और छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्पवर्षा की |
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सचिन साहू,महामंत्री रमेश सोनी,नितिन पाल,संजय साहू,राजेश गुप्ता,राजेंद्र साहू,भोंदू हकीम,रोहित मौर्य,शनि खत्री,प्रदीप केसरवानी,बिजलू चौरसिया,राजू डीजे,राजेश सोनी बिंदेश्वरी प्रसाद केसरवानी समेत कमेटी के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे |मानस की चौपाइयों ने वातावरण को किया अमृत व आनंदरस से सराबोर*मानस की चौपाइयों ने वातावरण को किया अमृत व आनंदरस से सराबोर*





Tags
उत्तर प्रदेश