निकाय चुनाव में मऊआइमा अध्यक्ष पद के लिए निमिष खत्री हो सकते हैं बीजेपी के उम्मीदवार

सपा बसपा के गढ़ में कैसे खिल पाएगा कमल
डिप्टी सीएम केशव मौर्य,सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और जिलाध्यक्ष अश्विनी दुबे समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं निमिष खत्री
निकाय चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
निमिष खत्री के नाम पर लग सकती है मुहर
प्रयागराज मऊआइमा निकाय चुनाव 2022 को लेकर गली नुक्कड़ चौराहे पर बहस बाजी तेज हो गई है | यूपी में जल्द ही निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है |
प्रयागराज गंगा पार की सबसे पुरानी नगर पंचायत मऊआइमा में इन दिनों बीजेपी उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है | मऊआइमा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है,सपा प्रत्याशी का पलड़ा हमेशा भारी रहता है, मौजूदा समय में फातिमा अंजुम नगर पंचायत अध्यक्ष हैं उससे पहले दो बार लगातार फातिमा अंजुम के पति नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं | 2017 निकाय चुनाव में मऊआइमा नगर पंचायत महिला सीट होने की वजह से शोएब अंसारी की पत्नी ने चुनाव लड़ा और बसपा उम्मीदवार को बड़े अंतराल के साथ पटखनी दे दी |जिससे लगातार सपा उम्मीदवार ने तीसरी बार जीत दर्ज की | मऊआइमा नगर पंचायत में बीजेपी का कोई खास दबदबा नहीं है और ना ही बीजेपी उम्मीदवार ने कभी जीत हासिल की है |
लेकिन हालात अब बदले बदले से दिखाई दे रहे हैं | सपा नेता शोएब अंसारी के विकल्प के तौर पर लोग एक अच्छे प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं | कुछ महीने पहले ही पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद नोमान का देहांत हो चुका था | जिसके बाद से एक मजबूत उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है | ऐसे में गली नुक्कड़ चौराहों पर समय समय पर सोशल मीडिया पर युवा चेहरा निमिष खत्री का नाम बड़े ही तेजी से सामने आ रहा है | निमिष खत्री भाजपा गंगापार प्रयागराज आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक और नगर पंचायत में नामित सभासद भी हैं | निमिष खत्री सर्व समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखते है. जिससे चलते बीजेपी खेमे में निमिष खत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है|
सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष पद के लिए कई बीजेपी के दिग्गज नेता निमिष खत्री के नाम की सिफारिश कर सकते हैं|
