यूपी में बनेगी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार सभी को होगा साथ सभी का होगा सम्मान,सीताराम सरोज

ओवैसी साहब हि ला सकते हैं उत्तर प्रदेश में बदलाव

यूपी में बनेगी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार सभी को होगा साथ सभी का होगा सम्मान

आदिल अंसारी के साथ

उत्तर प्रदेश प्रयागराज भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन के प्रयागराज सोरांव विधानसभा के प्रत्याशी सीताराम सरोज ने आज सोरांव विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया.

255 सोरांव विधानसभा के सोरांव कस्बा व आसपास के इलाकों में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन {aimim} पार्टी के प्रत्याशी सीताराम सरोज ने जनसंपर्क किया,

AIMIM प्रत्याशी सीताराम सरोज ने जनसंपर्क के दौरान बताया यूपी में ओवैसी साहब के आने से बदलाव होने वाला है यूपी में विकास होगा सब का सम्मान होगा दलितों पिछड़ों वंचितों की आवाज बुलंद होगी शिक्षा में सुधार हो युवाओं को रोजगार मिलेगा यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनने जा रही है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा इरफान हफीज जिला महासचिव अजहरूल इस्लाम(ज़ीशान) एडवोकेट ब्रिजेश दत्त त्रिपाठी फूलचंद पटेल वीरेंद्र कुमार सरोज पूर्व प्रधान विधान सभा अध्यक्ष यूसुफ अनीस मंडल सचिव शोएब अहमद लतीफ अनवार मो मसरूर कौनेन अहमद ब्लॉक अध्यक्ष सैयद गुलाम अली आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads