UP:ओवैसी ने किया बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्त मोर्चा के साथ गठबंधन, 2 सीएम और 3 डिप्टी सीएम का निकाला फॉर्मूला

यूपी विधानसभा चुनाव AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा ( Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ गठबंधन की घोषणा की है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से होगा. इसी के साथ 3 उप मुख्यमंत्री होंगे.ओवैसी का नया फार्मूला कितना कामयाब होगा
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा की गई है. AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली की उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

ओवैसी की पार्टी ने डा. महताब को लोनी, (गाजियाबाद) फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ),  जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है.

उत्तर प्रदेश में ओवैसी का तीसरा मोर्चा तैयार हो गया है अब देखना यह होगा यह तीसरा मोर्चा यूपी विधानसभा चुनाव में कितना असर डाल पाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads