शहजाद खान प्रयागराज-अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा और रोड मैप को लेकर जमीन तैयार करने में जुटे सपाई

प्रयागराज मऊआइमा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के सम्भावित आगमन और रोडमैप को लेकर समाजवादी पार्टी के सोरांव विधानसभा से दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने अखिलेश यादव के अभूतपूर्व स्वागत और जनसभा स्थल सहित रोडमैप को लेकर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर जनसंपर्कओ का आयोजन कर रहे हैं है इसी क्रम में समाजवादी की किसान नौजवान एवं मजदूर जनसंपर्क की शुरुआत भी की है यात्रा में उड़ी भारी भीड़ भाजपा सरकार के प्रति जानाक्रोश का मुखर प्रदर्शन साबित हो रही है

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव उमैर जलाल ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन की तारीख निर्धारित नहीं है लेकिन 4 या 5 जनवरी को विजय रथ यात्रा के आगमन के हिसाब से तय्यारी की जा रही है लगभग रोडमैप भी तय्यार हो गया है जिसमें शहर सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र की जनता अखिलेश यादव के विज़न और उनके दर्शन कर सके अभी तक जो तय हुआ है उसके अनुसार सोरांव, ददौली, हरिसेनगंज, मऊआइमा, बैंक आफ बड़ौदा चौराहा मऊ आइमा, अल्लीपुर चौराहा, मलखानपुर, घीनपुर, दाँदूपुर, करनाई पुर ,दोनैया, बहरिया सहित अन्य सहयोगी दलो के प्रतिनीधियों ने विजय रथ यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत को सफल बनाने और 2022 मे अखिलेश यादव को प्रदेश की बागडोर सौंपने के लिए हर क़दम पर समाजवादी पार्टी के साथ लगे हुए हैं उमैर जलाल अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,नूरउद्दीन सैफी जिला सचिव प्रभारी सोरांव, हकीम उद्दीन कार्यकारिणी सदस्य, मेराज आरिफ जिला उपाध्यक्ष, आसिफ अब्बासी सोरांव विधानसभा उपाध्यक्ष, कमरुल हसन जिला पंचायत सदस्य, श्याम सिंह बच्चा सोरांव विधानसभा अध्यक्ष,, राम सिंह यादव, सुभाषचंद्र यादव, शहजाद खान, गिरीशचंद्र यादव, रोशन लाल यादव, संजय पटेल महासचिव, ओम प्रकाश ,खुर्शीद अहमद सोरांव विधानसभा युवजन अध्यक्ष, राहुल यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, छात्र सभा शोएब अहमद पूर्व चेयरमैन ,मोहम्मद सदीक,, गीता पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख फूलपुर सुषमा पासी, चंद्रशेखर पासी ,मोहम्मद शानू, वारसी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे