आप की जनहितकारी नीतियां व कार्यशैली ही हमारी जीत का आधार है डॉ0अलताफ अहमद

आप की जनहितकारी नीतियां व कार्यशैली ही हमारी जीत का आधार है ……
डॉ0अलताफ अहमद

आप की नीतियों व कार्यों की खुशबू से उत्तर प्रदेश का जनमानस सुकून महसूस कर रहा है और उम्मीद कर रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा और आप के व्यवस्था बदलाव का सपना पूरा होगा उत्तर प्रदेश की जनता अब आश्वस्त हो गई है कि यहां भी लोगों को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , निःशुल्क चिकित्सा , निःशुल्क बिजली ,किसानों के लिये निःशुल्क बिजली ,पानी ,महिलाओं के लिये निःशुल्क बस यात्रा , महिला प्रोत्साहन व सम्मान राशि ,बेरोजगारों को रोजगार , बेरोजगारी भत्ता ,महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाकर महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करने सम्बन्धी समस्त सुविधाएं उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मिल सकेंगी
वर्तमान विधानसभा के चुनावी दौर में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपने को तैयार है
शहर दक्षिणी प्रयागराज सहित लगभग सभी विधानसभाओं में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान जोरों पर है इस कार्य में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं ,यूथ विंग के साथियों,विद्यार्थियों के साथ ही महिलाशक्ति का जबरदस्त सहयोग व समर्थन प्राप्त हो रहा है और सभी लोग जनसम्पर्क अभियान में अपना अप्रतिम योगदान दे रहे हैं
आज चकदोंदी नैनी वार्ड के कसाई मुहल्ला ,खरकौनी ,तुलसीपुर , करेली ,मीरापुर ,दरियाबाद ,अम्बेडकरनगर ,महेवा आदि मुहल्लों में कई टीमों द्वारा जनसम्पर्क किया गया जिनमें अधिकांश में प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद उपस्थित रहे और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया
शहर दक्षिणी प्रयागराज के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद की सहजता , सरलता , कर्मठता ,ईमानदारी , योग्यता एवं राजनीतिक सूझ-बूझ से कार्य करने की शैली और व्यवहार से शहर दक्षिणी की जनता बहुत प्रभावित है
शहर दक्षिणी की जनता का जो स्नेह व समर्थन डॉ0अलताफ अहमद को मिल रहा है वह बेमिशाल है ,उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads