लूट के ट्रैक्टर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद देसी बम बरामद

लूट के ट्रैक्टर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद देसी बम बरामद (थाना हथिगवां)-

दिनांक 26.01.2022 की शाम को थानाक्षेत्र हथिगवां के कालू राम का पुरवा गांव के सामने रोड पर एक व्यक्ति से कुछ लोग उसका ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/22 धारा 392, 342 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में थाना हथिगवां के उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास (जहानाबाद से कोखराज जाने वाले रोड पर) से उपरोक्त लूट के ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र भैयालाल पटेल नि0 कमलापुर, चकमोतीलाल ओझा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को 02 अदद देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह ट्रैक्टर मै तथा मेरे एक साथी व उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर दिनांक 26.01.2022 की शाम को कालू राम का पुरवा गांव के सामने रोड पर से एक व्यक्ति से लूटा था, जिसे आज हम बेचने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। उक्त अवैध देसी बम की बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/22 धारा 4/5 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01 जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र भैयालाल पटेल नि0 कमलापुर, चकमोतीलाल ओझा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।

बरामदगी-

  1. 01 अदद ट्रैक्टर (लूट का)।
  2. 02 अदद देसी बम।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र कुमार मय टीम थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads