मृतकों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी का कैंडल मार्च पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग
प्रयागराज गोहरी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सपाइयों का कैंडल मार्च
हत्याकांड के सभी दोषियों का फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की मांग
मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा शस्त्र लाइसेंस व नौकरी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का कैंडल मार्च
उप जिलाधिकारी सोरांव को सौंपा ज्ञापन
23 नवंबर को दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के मामला अब तूल पकड़ने लगा है।
फाफामऊ मोहनगंज गोहरी हत्याकांड कि अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। आज प्रयागराज के सोरांव होलागढ़ मोड़ से सपाइयों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,और गोहरी हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोरांव होलागढ़ मोड़ से तहसील तक कैंडल मार्च निकाला गया।
आपको बताते चलें प्रयागराज पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए पवन सरोज नामक युवक को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है। प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना का खुलासा करते हुए कहा था मृतिका युवती के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस युवती से एक तरफा प्रेम करने वाले युवक पवन सरोज तक पहुंची पुलिस ने पवन सरोज को हिरासत में लेकर व्हाट्सएप चैट के आधार पर पूछताछ की पवन सरोज ने अपना जुर्म कबूल लिया पुलिस अब पवन सरोज के बयान के आधार पर पवन सरोज का साथ देने वाले उसके साथियों तक पहुंचकर जल्द ही पवन सरोज के साथ हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज कर घटना का पूर्ण रूप से खुलासा कर देगी.
हालांकि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए युवक पवन सरोज को तो जेल भेज दिया है,लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उप जिलाधिकारी सोरांव को एक ज्ञापन सौंपा गया और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की गई है,
आपको बताते चलें सोरांव विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने Up9 News से बात करते हुए कहा है.पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है इसीलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए,