मऊआइमा सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्राम सचिव पर लाखों के गबन का आरोप जनप्रतिनिधियों समेत संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

मऊआइमा सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्राम सचिव पर लाखों के गबन का आरोप जनप्रतिनिधियों समेत संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश प्रयागराज के विकासखंड मऊआइमा के पिलखुआ ग्राम सभा के ग्राम सचिव पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है|
ग्राम प्रधान प्रमिला देवी ने ग्राम सचिव कौशल कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं! ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों समेत विधायक व सांसद से भी शिकायत की है और ग्राम सचिव कौशल कुमार पर कार्रवाई की मांग की है|
आपको बताते चलें ग्राम सभा में विकास कार्यों को लेकर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है| बताया जा रहा है! जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों समेत फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल विधायक आरके वर्मा से भी की है! और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत करने के बाद कौशल कुमार आनन-फानन में गांव पहुंचे और जिस सड़क निर्माण कार्य का काम शुरू भी नहीं हुआ था उसे तत्काल शुरू करवाया जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और ग्रामीणों ने जांच के बाद कार्य कराने की बात कही हालांकि देखने वाली बात यह है क्या इस पूरे मामले पर जांच हो पाती है की विभागीय जांच बंद कमरों में ही रहकर सिमट जाती है इससे पहले भी विकासखंड मऊआइमा के एक गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था! जिस पर शिकायत करने के बाद तत्काल रातों-रात काम भी शुरू करवा दिया गया लेकिन अगर शिकायत ना हो तो सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए जो धन उपलब्ध कराए जाते हैं वह तो बंदरबांट होकर ही खत्म हो जाए और ग्रामीणों तक इसकी सूचना भी ना पहुंच पाए.
हालांकि इस पूरे मामले पर अभी संबंधित अधिकारियों से कोई बात नहीं हो पाई है? गौरतलब है जांच होती है तो जांच में जो लोग भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads