बाजार के लिए निकला किशोर, संदिग्ध परिस्थिति मे हुआ लापता

बाजार के लिए निकला किशोर, संदिग्ध परिस्थिति मे हुआ लापता

प्रयागराजl मऊआइमा
मऊआईमा थाना क्षेत्र के मोहन का पूरा गांव का किशोर मोहम्मद सुहैल पुत्र मोहम्मद अकरम बीते दिनो घर से साईकिल लेकर बाजार के लिए निकला और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजन गांव से लेकर शहर तक तलाश कर थक गए है |गुमशुदगी के मामलों को लेकर परिजन भी सहमे रहते हैं। कभी-कभी ऐसी अनदेखी से मामले गंभीर हो जाते हैं। इसके पूर्व कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी के मद्देनज़र परिजनों ने मऊआईमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई ।थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही ढूढने का आश्वासन दिया है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads