डीके मिश्रा.सुजानगंज पड़ाव पर प्रस्तावित मंडी के विरोध में लोगों ने दिया ज्ञापन.कहा जमीन हमारी भूमिधरी है यहां ना बनाई जाए मंडी
मछली शहर तहसील में कुछ दिन पूर्व मंडी में विवाद हो जाने के उपरांत अस्थाई रूप से मंडी रोडवेज परिसर में लगाई जा रही है। जिससे रोडवेज में आने वाली गाड़ियों में दिक्कत हो रही है । और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसको देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया था कि सुजानगंज रोड पर एक जमीन है जिस पर मंडी बनाई जा सकती है और और वहाँ कुछ जमीन तालाब के खाते की है लेकिन वहां निर्माण भी हुआ है जब इसकी जानकारी उस संबंधित खाताधारकों को हुआ तो आज समाधान दिवस पर अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी महोदय को यह दरखास देते हुए कहा कि यह जमीन उनकी भूमिधरी है ।और खतौनी में उनका नाम है साक्ष्य के रूप में उन्होंने अपने कागज भी प्रस्तुत किए हैं। तालाब की जमीन जहाँ पे है वहाँ तालाब है इस संबंध में उपजिलाधिकारी मछली शहर का कहना है कि मामले को देखा जाएगा यदि यह जमीन तालाब के मिली किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। और किसी की भूमिधरी भी नहीं ली जाएगी।लेकिन एक बात समझ मे नही आया कि अगर कही कोई ज़मीन तालाब की है तो वहाँ तो सुप्रीम कोर्ट काआदेशानुसार तालाब और भीटे की जमीन पर कोई अतिक्रमण नही हो सकता तो तालाब की जमीन पर मंडी किसके आदेश पर बनने की बात चल रही थी ।यह समझ से परे है फिर हाल ज्ञापन मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए मंडी को दुसरी जगह शिफ्ट किया ।