पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं -रमाकांत त्रिपाठी

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं -रमाकांत त्रिपाठी

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रवैया पर व्यक्त किया आक्रोश

प्रयागराज। पत्रकार सच का आईना होता है समाज के हर बिंदु को अपनी जान जोखिम में डाल कर खबरों को लोगों तक पहुंचाता है। हमारे देश का चौथा स्तंभ मीडिया ही है ऐसे में जहाँ देश विदेश से लेकर नगर व गाँव स्तर तक न्याय व सच्चाई मीडिया हम सभी के बीच में दिखाता है तमाम गंभीर मुद्दों को देश के सामने रख देने का काम करता है वहीं कुछ प्रशासन व समाज में संकीर्ण मानसिकता के व्यकितओं द्वारा बार बार पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे , इसके लिए हमें सड़क से सदन तक लड़ाई लडनी होगी तो भी हम पीछे नहीं हटेगें , हम सदैव इसके लिए तत्पर रहेंगे। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रवैये पर कहीं।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से जब एक पत्रकारों ने तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी उनके बेटे आशीष मिश्र पर हत्या की साजिश संबंधी धाराएं बढ़ाने पर सवाल किया तो वह आपा खो बैठे। उन्होंने पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने पत्रकार पर हाथ भी उठाया।

त्रिपाठी ने कहा कि जो वीडियो सामने आई है, उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की। त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। इस के लिए वह सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads