मऊआइमा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 124 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

मऊआइमा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 124 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, जीने मरने की खाई कसमें

उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मऊआइमा ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 124 जोड़ों की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई 6 मुस्लिम जोड़ों का काजी साहब ने निकाह कराया वही 118 हिंदू जोड़ों का पंडित जी ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई,

कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया,ब्लाक प्रमुख मऊआइमा अफ़सरून निशा की तरफ से सभी शादीशुदा जोड़ों को उपहार भी भेंट किए गए.दुल्हन को साड़ी का जोड़ा वही दूल्हे को पैंट शर्ट ब्लॉक प्रमुख की तरफ से उपहार में भेंट किए गए।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी ने बताया आज मऊआइमा ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 124 जोड़ों की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कराई जा रही है जिसमें 6 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है जिनका पूरी रीति रिवाज के साथ निकाह कराया गया।
वीडियो मऊआइमा संजय श्रीवास्तव ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक प्रांगण में आज 124 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा आदेशित ₹35000 का चेक और कुछ घरेलू सामान भी भेंट किए जाते हैं जिसकी कुल राशि 51 हजार है
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रयागराज महासचिव नूरुद्दीन सैफी ने कहा ब्लॉक प्रांगण में 124 जोड़ों की शादी कराई जा रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ|
कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ प्रधान संघ अध्यक्ष तीरथ यादव जिला पंचायत कमरुल हसन समस्त ब्लॉक स्टॉप समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads